बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी CM Dhami ने बीते दिवस देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 के लिए बैडमिन्टन खिलाड़ी श्री लक्ष्य सेन Lakshya Sen व वर्ष 2020-21 के लिए एथलेटिक्स खिलाड़ी श्री चन्दन सिंह Chandan Singh को ‘देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार’ Devbhoomi Uttarakhand Khel Ratna Award से सम्मानित किया व देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार वर्ष 2019-20 हेतु श्री धीरेन्द्र कुमार सेन, वर्ष 2020-21 के लिए श्री कमलेश कुमार तिवारी एवं वर्ष 2021-22 के लिए श्री संदीप कुमार डुकलान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार वर्ष 2021-22 से श्री सुरेश चन्द्र पाण्डे को सम्मानित किया व वर्ष 2021 एवं 2022 के राष्ट्रीय स्तर के 168 पदक विजेता खिलाड़ियों एवं 42 प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर एवं पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” प्रारंभ की गई है, जिसके अंतर्गत उभरते खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को भी पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, विधायक श्री खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अभिनव कुमार, निदेशक खेल श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर उपस्थित थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page