हो जाओ सावधान ! एसएसपी नैनीताल की एक और नई पहल – लाॅक डाउन का उल्लघंन किया तो घूमना होगा पुलिस मोबाइल क्वारंटाइन वैन-कर्फ्यू एक्सप्रेस में
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं , ऐसे में प्रशासन और पुलिस के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो रहीं हैं। जहाँ एक तरफ नैनीताल पुलिस अपने रोज के दायित्वों के निर्वहन को पूरा कर यही है , वहीँ संक्रमण को रोकने और फैलने से बचना एवं बचाना भी उनके लिए कड़ा दायित्व बन गया है। हालांकि संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी एक सामजिक दायित्व है , जिसे हर नागरिक को सोचना भी चाहिए और पालन भी करना चाहिए , तभी यह कोरोना की कड़ी टूट पाएगी। लेकिन फिर भी लोग हैं की मानते ही नहीं। लापरवाही भरे इसी रवैये , सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के कारण आज कोरोना की दूसरी लहर ने अपना भयंकर प्रकोप दिखाया है।
नैनीताल पुलिस ने लोगों के इसी गैर जिम्मेदाराना रवैये को सुधारने के लिए एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में एक नयी पहल की है। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी की नई पहल के अन्तर्गत जनता कर्फ्यू का उल्लघंन करने वालों को मोबाइल क्वारंटाइन वैन-कर्फ्यू एक्सप्रेस में बैठाकर सम्बन्धित थाना लाया जायेगा। आज इस कर्फ्यू एस्प्रेस्स का शुभांरभ अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी डाॅ0 जगदीश चन्द्र , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शान्तनु पाराशर व मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाइल क्वारंटाइन वैन-कर्फ्यू एक्सप्रेस में नियुक्त कर्मचारियों के द्वारा लाॅक डाउन/जनता कर्फ्यू का उल्लघंन करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जुटा जरूरतमंदों की मदद को
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : नैनीताल डीएसबी परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष सुचेतन साह का कोरोना से निधन
जाने क्या होगी कार्यवाही ?
अब अगर आप कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो मोबाइल क्वारंटाइन वैन-कर्फ्यू एक्सप्रेस में नियुक्त कर्मचारियों के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में जनता कर्फ्यू /लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक रूप से घूमते हुये पाये जाने पर उन्हें तत्काल मोबाइल क्वारंटाइन वैन-कर्फ्यू एक्सप्रेस में बैठा कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित थाने लाया जायेगा। किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि जनता कर्फ्यू का उल्लघंन किया जाता है तो मोबाइल क्वारंटाइन वैन-कर्फ्यू एक्सप्रेस के द्वारा उक्त व्यक्ति को संबंधित थाने लाकर थाना पुलिस द्वारा उसकी काउसिंलिग की जायेगी तथा बन्द पत्र भरवाकर उसके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। मोबाइल क्वारंटाइन वैन -कर्फ्यू एक्सप्रेस के द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम एवं बचाव करने हेतु जनता को लगातार जागरूक किया जायेगा। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा पुनः जनता कर्फ्यू व कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन किया जाता हैै तो उसके विरूद्व धारा 188 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जारी रखा काढ़ा अभियान
यह भी पढ़ें : कोरोना के कहर से नैनीताल के युवा व्यवसायी का निधन
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर हुई केमिस्ट शॉप में कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के देवप्रयाग में फटा बादल , देखें वीडियो में हुई तबाही
यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय सहित शिक्षा जगत ने दी स्व.डॉ सुचेतन साह को भावभीनी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने कीनैनीताल राजभवन में नैनीताल जिले में कोविड प्रबंधन की समीक्षा
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने किया नैनीताल में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.