सीआईसीएसई बोर्ड परीक्षा में नैनीताल की सेंट मेरीज की छात्राओं का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सीआईसीएसई बोर्ड परीक्षा के 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। नैनीताल के सेंट मेरीज कान्वेंट की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना दम दिखा दिया है। आज आये नतीजों में कक्षा 12 की आईएससी बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग से छात्रा अरुंधति साह ने 97.5% अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा रिया वशिष्ठ ने 94% , प्रणीत कौर ने 93.25 % , शुभांगी चंद ने 91.25 % , अपूर्वा ढौंढियाल ने 91.25% व निकिता बिष्ट ने 90 % अंक प्राप्त किये हैं। वाणिज्य वर्ग में उत्कर्षा शर्मा ने 93.75 % , मल्लिका ग्रोवर ने 91.25 % , व आशमां कौर ने 90.5 % अंक प्राप्त किये हैं। कला वर्ग में सुखरीत कौर ने 97.5 % , अनुश्री गोयल ने 94.5 % व तेंजिन छोट्सो ने 94 % , पूजा मिश्रा ने 92.25% व हृतिका जोशी ने 90% अंक प्राप्त किए हैं।

10वीं की आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्रा अंशिका भंडारी ने 96 % , स्नेहा पाठक ने 95.8 % , प्रगति चंद्रा ने 95.4 % , ईया गुप्ता ने 95.2% , शिवांगी कुमारी ने 95 % , ओजस्वी बिष्ट ने 94.6 % , लावण्या ओझा ने 94.4 % , तूलिका पांडे ने 94 % , हर्षिता आर्या ने 93.6 % व सिद्धि जायसवाल ने 93.4 % अंक प्राप्त किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से

वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में अरुंधति साह ने बायो तथा सुखरीत कौर ने हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस व जियोग्राफी में 100-100 अंक हासिल किए हैं। विद्यालय में कक्षा 12 में 73 एवं कक्षा 10 में 87 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए थे , जिनमे से सभी उत्तीर्ण हुए हैं , और विद्यालय का रिजल्ट 100 % रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page