स्व० विपिन त्रिपाठी की 18 वीं पुण्य तिथि पर उक्रांद नैनीताल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखण्ड क्रान्ति दल नैनीताल की नगर ईकाई द्वारा राज्य अतिथि ग्रह सभागार में स्व० विपिन त्रिपाठी की 18 वीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता के०सी० उपाध्याय द्वारा की गयी। सभा में उपस्थित सभी वक़ताओ द्वारा स्व० विपिन त्रिपाठी की ईमानदारी सहज व सरल जीवन शैली व जीवन पर्यन्त किए गये संघर्षो को याद किया।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जन्तवाल ने कहा कि स्व. त्रिपाठी जी का सारा जीवन जन सरोकारों के लिए समर्पित रहा, जन विरोधी नीतियों व अन्याय के विरुद्ध ने चट्टान की तरह खड़े रहते थे। उनके विद्रोही स्वभाव के चलते उनके विरोधी गलत फैसले लेने से सदैव परहेज करते थे, उत्तराखंड राज्य युवाओ बुजुर्गो एवं मातृभक्ति के त्याग व बलिदान से प्राप्त हुआ लेकिन ये अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि हेलंग गाँव में घशियारी महिलाओं का उत्पीड़न मातृ शक्ति का अपमान है वहीँ उत्तराखण्ड के युवा राज्य की ताकत हैं लेकिन पक्ष-विपक्ष के गठजोड़ ने जिस प्रकार नियुक्तियों में भ्रष्ट आचरण अपनाया यह शर्मनाक है। नियुक्तियों में नीति, नियमों को ताक पर रखकर अपने पारिवारिक जनों की नियुक्ति कर राज्य के युवाओं के साथ क्रूर अन्याय किया है। देवभूमि के रूप में उत्तराखण्ड राज्य की सम्पूर्ण देश में एक विशिष्ट पहचान है लेकिन सत्ताशीन राजनीतिक दलों ने राज्य का नाम खराब किया है।
उत्तराखण्ड क्रान्ति दल सिर्फ आन्दोलन नहीं करता वरन सृजनात्मक आन्दोलन का पक्षधर रहा है, आज आवश्यकता इस बात की है कि उत्तराखण्ड के जन मानस को उत्तराखण्ड राज्य की पहचान उत्तराखण्ड क्रांति दल के पक्ष में खड़ा होकर राजनीतिक विकल्प देना होगा ताकि भ्रष्टाचार पर चोट हो व राज्य वासियों के हित में नीतियाँ बन सकें। कार्यक्रम में वरिष्ठ उ. का० दल नेता प्रकाश पाण्डे, अम्बादत्त बबाड़ी डी० के जोशी, शिरीश चन्द्र, पान सिंह सिजवाली ग्राम प्रथम सुभाष चन्द्र, खीमराज विष्ट, नीरज डालाकोटी , मदन सिंह बगडवाल, चन्द्र प्रकाश साह, नगर अध्यक्ष मनोज साह विजय पन्त, धीरेन्द्र सिंह विष्ट, हरिओम शास्त्री, ललित सिंह बिट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम नारायणजी द्वारा किया गया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.