व्यापारिक संगठनों एवं भारतीय वैश्य महासंघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए पांच लाख रुपये

Share this! (ख़बर साझा करें)

राज कमल गोयल, देहरादून ( nainilive.com)- होलसेल डीलर्स एसोसिएशन आढत बाजार , देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ,भारतीय वैश्य महासंघ ( Indian Vaishya Federation) , दून एडवरटाइजर्स एसोसिएशन , जनरल मरचेंट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिला और पाँच लाख रुपये का चेक कोरोना वायरस की महामारी से निपटने हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि सभी संस्थाओं द्वारा अपने-अपने स्तर से लगातार उत्तराखंड के निर्बल वर्ग के लोगों के लिए राशन किट की व्यवस्था व पके हुए भोजन के फूड़ पैकेट आदि का वितरण कर नागरिकों के प्रति निरंतर सेवाकार्य किया जा रहा है , और लॉक डाउन के दौरान आगे भी इसी प्रकार की व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी ।

चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री से यह अनुरोध भी किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने हेतु बाजार को जनसामान्य हेतु खुले रखे जाने का समय और अधिक बढ़ाये जाने की आवश्यकता है, जिससे लोग खरीदारी के लिए अलग अलग समय पर आएंगे और बाजार में भीड़ का दबाव कम हो सकेगा ।

इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया और संस्था के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । साथ ही सभी सहयोगकर्ताओं से यह भी अपेक्षा की कि कोरोना वायरस की महामारी को जड़ से समाप्त करने में संस्थाओं का सहयोग सरकार को भविष्य में भी मिलता रहेगा ।

प्रतिनिधिमंडल में दी होलसेल डीलर्स एसोसिएशन आढत बाजार एवम देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोयल , भारतीय वैश्य महासंघ महानगर के अध्यक्ष एवं आढत बाजार एसोसिएशन के महामंत्री विनोद गोयल, जनरल मरचेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भारतीय वैश्य महासंघ महानगर के महामंत्री विवेक अग्रवाल, जनरल मरचेंट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा , देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेश दुआ सम्मिलित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page