समाज में एक नई दिशा देने का काम करेगा भीमताल किताब कौतिक—डाo हरीश सिंह बिष्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल ( nainilive.com)- भीमताल ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में भीमताल किताब कौतिक में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भीमताल डाo हरीश सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कौतिक का शुभा रंभ किया . कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। अनेकों विद्वानों के बीच बच्चो को सीखने को मिलेगा,भीमताल किताब कौतिक साहित्य,शिक्षा, पर्यटन, स्थानीय संस्कृति उत्सव पर किताब कौतिक में आए सभी लेखकों को शुभ कामनाएं। वास्तव में पुस्तक हमारी मित्र हैं किताबो की तरफ पुनः ध्यान देने का समय है अनेकों देशभक्ति ,वैज्ञानिकों , समाज से जुड़ी, पूर्वजों,संस्कृति से जुडी, अर्थशास्त्र से जुडी, भाषा,तीज त्यौहार, विद्यालय के बच्चों, धार्मिक, सहित दर्जनों किताबे लोक कला, आयुर्वेदिक, ऐपन, सृजनात्मक लेखन यहां रही। अनेकों लोगो का ध्यान इन किताबों ने आकर्षित किया।

ब्लॉक प्रमुख ने कहा, यह किताबे व किताब कौतिक समाज में एक नई दिशा देने का काम करेगा। पुराना समय किताबों का था आज बच्चो को इन किताबों के ओर ले जाने की जरूरत है। आज समाज किताबों को छोड़ सोसल मीडिया की तरफ जा रहा है किताबो का अपने आप में महत्व है जो ज्ञान किताबो से अर्जित किया जा सकता है वह सोसल मीडिया से नही किया जा सकता। प्रमुख ने वर्तमान में युवा पीढी नशे की ओर जा रही है सभी से इन किताबों का अध्ययन करने को कहा नशे से दूर रहने की अपील की। क्योंकि युवा ही कल एक बेहतर समाज का निर्माण करेगे। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी यहां अपने हस्त निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा

इस दौरान विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डाo यसोधर मठपाल, पंथनगर के पूर्व कुलपती डा o बी एस बिष्ट, ने कहा है कि समाज मे पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालनी होगी आयोजन श्री हेम पंत पूर्व विधायक पुस्पेश त्रिपाठी,नवीन जोशी ,राजीव लोचन साह , इतिहासकार डा अजय रावत , डा कविता जोशी,सूचना आयुक्त योगेश भट्ट,ग्राफिक एरा डारेक्टर लोहनी,प्रभात उप्रेती ,मनोज लोहानी, आईप्रयाग जोशी,संजीव भगत, ग्राम प्रधान हेमा आर्य, पूरन भट्ट,अनीता आर्य, प्रेम मेहरा, धर्मेंद्र शर्मा , सुजान रजवार, नवीन क्वीरा, कमल कुल्याल, दुर्गा दत्त पलड़िया , सहित अनेकों लोग विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page