गौलापार बाईपास ट्रचिंग ग्राउन्ड में कूड़े के वाहनों द्वारा सडक पर कूड़ा डालने पर डीएम वंदना ने नगर निगम को नोटिस के साथ ही 5 दिनों के भीतर सड़क से कूडा निस्तारण के दिये निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com) – जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता के साथ ही लगभग 91 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।


डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याआंे एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के वानिकी एवम पर्यावरण विभाग को इंडियन काउंसिल फॉर फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन ने दी ए प्लस कैटेगरी

जनसुनवाई में भूपेश जोशी निवासी गौजाजाली बिचली हल्द्वानी ने बताया कि तीनपानी काठगोदाम नेशनल हाईवे बाईपास मार्ग पर आधा किलोमीटर सडक पर कूड़ा फैला हुआ है। इससे क्षेत्र में दुर्गन्ध फैलने के साथ ही गम्भीर बीमारियों का खतरा बढ रहा है। हाइवे पर ट्रंचिग ग्राउंड मेे कूडा सडक पर फैंकने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर निगम को नोटिस के साथ ही 5 दिनों की समयावधि में कूडा निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कूडे का निस्तारण नहीं होने पर नगर निगम के खिलाफ सिटी मैजिस्ट्रेट के द्वारा सीआरपीसी एक्ट-133 के तहत चालान की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराज्यीय जेबकतरों के दुस्साहस का नैनीताल पुलिस ने किया भंडाफोड़

जनसुनवाई में भदयूनी-बल्यूटी के लोगों द्वारा बताया गया कि ग्राम में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत जलसंस्थान भीमताल द्वारा किये गये कार्यो की गुणवत्त्ता सही नहीं है साथ ही जलजीवन मिशन के कार्य लापरवाही के साथ किये जा रहे है। जिस पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी जलजीवन मिशन को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  विश्वभारती विश्वविद्यालय के रामगढ़ परिसर में अयोजित हुआ गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का 163वां जन्मोत्सव"

गौलापार एवं चोरगलिया क्षेत्र के किसानों ने बताया कि मण्डी गेट रेलवे क्रासिंग पर पूर्व में कट था, जिससे किसान अपनी फसल को आसानी से मण्डी पहुचा सकते थ। उन्होंने नेशनल रोड क्रासिंग हेतु कट खुलवाने के साथ ही ओवर ब्रिज बनाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एनएच को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर समाधान किया।


नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page