ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन तो खैर नहीं, आरटीओ ने की कड़ी कार्यवाही

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com) – बुधवार देर सांय सम्भागीय परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया।


जानकारी देते हुये आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि चैकिंग टीम द्वारा कुल 209 चालान किये गये। जिसमें स्कूल बसों, वैन के 32 चालान,दुपहिया वाहन में बिना हैलमेट के 122 चालान, बिना लाईसेंस के 31,ट्रिपल राईडिंग 09 तथा नाबालिक के वाहन संचालन के 05 चालान किये गये। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के बावजूद छात्र यातायात नियमों उल्लंघन करते पाये गये।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम नैनीताल वन्दना सिंह ने दिए हल्द्वानी शहर में पेयजल की गुणवत्ता की जांच के आदेश , टीम ने लिए सैंपल


श्री सैनी ने बताया कि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु समय-समय पर सघन चैंिकंग अभियान नियमित चलाये जायेंगे। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल का उपयोग निर्माण ,सिंचाई, कार धुलाई आदि कार्यों में रहेगा बैन , डीएम वंदना ने दिए आदेश


चैकिंग टीम मेें एआरटीओ रश्मि भटट, कर अधिकारी प्रमोद चौधरी,सचिन अग्रवाल,नन्दन प्रसाद आर्य, शान्ति प्रसाद, प्रमोद कर्नाटक, परिवहन निरीक्षक देव सिंह, रामचन्द्र, गिरीश काण्डपाल, गोविन्द फर्त्याल, बलवंत राणा एवं गोकुल सुपायल थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में हुआ जनपद स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम संपन्न

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page