नैनीताल में पुनः फायर कर्मचारियों की सूझबूझ से रिहायशी क्षेत्र में टला बड़ा हादसा
न्यूज़ डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में आग लगने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। बीते 2 दिनों पहले तल्लीताल केप्राथ्मिक विद्यालय में भी भीषण आग लग गयी थी , वहीँ बीती रात्रि मल्लीताल में आवासीय क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आयी है. एक पार पुनः नैनीताल फायर कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग 02:15 बजे के आसपास रिक्शा स्टैंड मल्लीताल, नैनीताल से ऊपर निकट मदर हार्ट स्कूल श्री रमेश मोंगा,राजमहल कंपाउंड मकान के बाहर झाडियों मे आग लगी थी जो तेजी से रिहायशी क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी। देखते ही देखते आग ने होटल अंकुर प्लाजा की स्वामिनी श्रीमती शालिनी की हुंडई क्रेटा कार संख्या-UK-04AD-7003 तक पहुंच गई जिससे उक्त वाहन का पिछला हिस्सा पम्पर, लाइट्स शीशे आदि आग की चपेट में आ गये। इसके अतिरिक्त उक्त रिहायशी क्षेत्र में बने मकान की खिड़कियां, दरवाजे आदि आग से आंशिक रूप से जल चुके थे।
यह भी :पढ़ें नैनीताल में रात में जलता रहा विद्यालय , विद्यालय प्रबंधन को कोई खबर नहीं
तत्काल सूचना प्राप्त होने पर नैनीताल पुलिस के फायर यूनिट कर्मचारियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर हाई प्रेशर मिनी वाटर टेंडर की पंपिंग से अग्निशमन कार्य जारी रखा गया तथा अग्निशमन वाहन में पानी समाप्त होने पर निकट स्थित होटल शांता रीजेंसी से पानी प्राप्त कर उक्त वाहन व मकान मे होने वाले भीषण अग्निकांड को रोका गया। घटनास्थल पर कोतवाली मल्लीताल के पुलिस बल द्वारा भी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा गया। अग्निशमन यूनिट टीम में एलएफ़एम अमर सिंह एवं जवाहर सिंह, भोपाल सिंह, गौरव सिंह एवं कुलदीप कुमार सम्मिलित रहे।
यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में कुलपति को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें : जिला बार मे आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, पहले दिन कुल नौ फॉर्म बिके
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – नैनीताल अब हर चेक पॉइंट पर कोरोना जाँच
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.