उत्तराखंंड में बड़ा हादसा : चमोली में ट्रांसफार्मर फटने से नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर फैला करंट, 15 की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

चमोली (nainilive.com)- उत्तराखंड के चमोली में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. अलकनंदा नदी के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर कंरट लगने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग जख्मी हुए हैं. मृतक संख्या बढ़ सकती है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है.

डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल के अनुसार, एचटी लाइन टूटने के कारण दुर्घटना हुई है. दो घायलों को एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया जा रहा है. पांच घायलों का चमोली में उपचार चल रहा है. मौके पर कुल 22 लोग उपस्थित थे. राज्य आपदा परिचालन केंद्र (एसडीआरएफ) की डीआइजी रिधिम अग्रवाल ने 15 की मौत की पुष्टि कर दी है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में कांग्रेस संगठन की कुशल रणनीति ने लहराया जीत का परचम , भवाली , भीमताल में भी भाजपा की हार

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेसन ने बताया कि एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड समेत लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है. जांच जारी है. प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से आगे की जानकारी सामने आएगी.

मुख्यमंत्री धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

चमोली हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है. मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पीपलकोटी के चौकी प्रभारी समेत अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हुई भगवामय, गजराज बिष्ट की शानदार जीत ने दिलाई भाजपा को नगर निगम में हैट ट्रिक

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, अलकनंदा नदी के तट पर एक ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ जिसके बाद तारों के टूटकर गिरने से एक पुल में करंट आ गया. पुल नमामि गंगे परियोजना का हिस्सा है. बताया जा रहा है कि चमोली पुलिस को गांव से फोन आया था कि एक चौकीदार की करंट लगने से मौत हो गई है. जब पुलिस कर्मी ग्रामीणों के साथ पंचनामा के लिए गए, तो कई लोग बिजली की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर, हादसे से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे ऊर्जा निगम विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page