बिग ब्रेकिंग : नैनीताल में फिर फटा कोरोना बम, छह कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आए 30 लोगों में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- नगर में चिकित्सक सहित छह कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आए 30 लोगों में से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बुधवार की देर शाम शेष पांच लोगों की रिपोर्ट में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। दोनों संक्रमितों ए सिंटोमेटिक होने के कारण दोनों को कोविड केयर सेंटर रियो ग्रेंड में भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिन दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनमें से 62 वर्षीय व्यक्ति तल्लीताल में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। साथ ही दूसरा 40 वर्षीय व्यक्ति आयुष विभाग में काम करता है। जिसके बाद खासकर तल्लीताल क्षेत्र के लोगो में डर का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि बीते रविवार को नगर में छह लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से नगर में हलचल मच गई थी । जिसके बाद पुलिस व प्रशासन ने सक्रीयता से इनके सम्पर्क में आए 30 लोगों को क्वारंटीन कर दिया था। बीते सोमवार को इन 30 लोगों का सैम्पल कोरोना जांच के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

बीडी पांडे चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि 30 में से 2 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि कोरोना का गंभीरता से लेना होगा मास्को सेनीटाइज का इस्तेमाल करना होगा व शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page