Big Breaking : जेईई और नीट परीक्षा की तिथियां हुई घोषित

Big Breaking : जेईई और नीट परीक्षा की तिथियां हुई घोषित

Big Breaking : जेईई और नीट परीक्षा की तिथियां हुई घोषित

Share this! (ख़बर साझा करें)

13 भाषाओं में होगी परीक्षा, छूटे हुए छात्र कर पाएंगे आवेदन

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- जेईई और नीट परीक्षा की तिथियां घोषित हो गयी हैं। परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा और छूटे हुए छात्र भी आवेदन कर पाएंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज शाम को 7:00 बजे ट्विटर पर JEE और NEET की परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दो चरण की परीक्षाएं पहले हो चुकी हैं , बाकी जो 2 चरणों की परीक्षाएं बची थी. जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में कराए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है .

उन्होंने जानकारी दी कि 20 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक तीसरे चरण की परीक्षा की जाएगी. जबकि चौथे चरण की परीक्षा जो कि मई के अंत में होनी थी वह 27 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक संपूर्ण कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों को यह मौका भी  दिया गया है किजिन विद्यार्थियों ने किसी भी वजह से तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं किए थे वह अब आवेदन कर पाएंगे। तीसरे चरण के लिए  NTA  द्वारा आवेदन की तिथि 3 दिन के लिए खुली रहेगी .  6 जुलाई की रात से 8 जुलाई की रात 11:50 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए वेबसाइट को खोला जाएगा. जबकि चौथे चरण की जो परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होनी है उसको भी 3 दिन तक 09  जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक आवेदन हेतु खोला जाएगा . साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इन 3 दिनों के अंदर यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं तो उनके लिए भी विकल्प खुला रहेगा . उन्होंने बताया कि JEE AND NEET की परीक्षा पहले जहां एक बार होती थी अब चार बार होगी और उत्कृष्ट नंबरों को ही सम्मिलित किया जाएगा .

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page