बिहार में चौकीदार को उठक-बैठक कराने वाला अधिकारी निलंबित

Share this! (ख़बर साझा करें)

पटना ( nainilive.com )- बिहार के अररिया जिले में लॉकडाउन में चौकीदार से उठक-बैठक कराने वाले तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को मंगलवार 28 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया है. कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के आदेश पर पूरे मामले की जांच चल रही थी. इसके बाद आज कृषि विभाग ने आरोपी जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है. इस मामले में मनोज कुमार को बचाने के सभी प्रयास असफल साबित हुए हैं और उन्हें सरकार ने निलंबित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले मामले का खुलासा होने के बाद सरकार ने अररिया डीएम-एसपी से जांच कराई थी. जांच के बाद जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. साथ ही कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने उन्हें अररिया डीएओ से हटाकर पटना वापस बुला लिया था.

कृषि मंत्री ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को एक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की वीडियो प्राप्त हुई थी, जिस पर संज्ञान लेकर मैंने तुरन्त शोकॉज नोटिस, और जांच का आदेश दिया था ताकि जांच कार्य प्रभावित न हो इसके लिए उनकों वहां से हटा दिया गया था. हमलोग जांच रिपोर्ट का इन्तजार कर रहे थे. जांच रिपोर्ट आते ही तुरन्त अररिया के तत्कालिन जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स का सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इस संक्रमण के काल में जिस तरह अपने परिवार और अपने जान की परवाह किये बिना निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे प्रत्येक कर्मी चाहे वह छोटे पद पर हो या बड़े पद पर हो सबका सम्मान हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है और हमारा धर्म भी है. ऐसे योद्धाओं के साथ गलत आचरण करने वाले किसी भी शक्स को बक्सा नहीं जायेगा चाहे वह कितने भी बड़े पद पर हो.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page