एमपी के इंदौर से राहत भरी खबर, एक साथ 43 मरीज हुए ठीक, अस्पताल से छुट्टी

Share this! (ख़बर साझा करें)

इंदौर ( nainilive.com )- देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर है. मगर इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच इंदौर से राहत की खबर आई है. यहां एक साथ 43 मरीज ठीक हो गए हैं. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इंदौर में अब ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 177 हो गया है.

जेल में मिले 19 पाजीटिव

इंदौर के केंद्रीय जेल के नौ और कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए इंदौर के केंद्रीय जेल के नौ और कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. नए मामलों के बाद जेल में महज 14 दिन के अंतराल में इस महामारी की जद में आए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19 पर पहुंच गया है, जिनमें दो जेल प्रहरी भी शामिल हैं. केंद्रीय जेल के अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे ने मंगलवार 28 अप्रैल को बताया कि जेल के मुख्य परिसर से पहले ही पृथक कर एक अस्थाई कारागार में रखे गए 124 कैदियों में से नौ लोग जांच में कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. इन कैदियों को स्क्रीनिंग के दौरान महामारी के लक्षण पाए जाने पर अलग किया गया था.

भांगरे ने बताया कि अब तक हमारे जेल के कुल 17 कैदियों और दो प्रहरियों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन को संदेह है कि शहर के चंदन नगर में सात अप्रैल को कर्फ्यू ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक पर पथराव के आरोपियों में शामिल 58 वर्षीय व्यक्ति के सींखचों में बंद होने के बाद इस उच्च सुरक्षा वाले कारागार में संक्रमण फैला. भांगरे ने बताया कि पथराव के मामले में 58 वर्षीय व्यक्ति का बेटा भी आरोपी भी है.

पुलिस ने 25 साल के इस शख्स को मामले में तीन अन्य लोगों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर जबलपुर के जेल भेज दिया था. इंदौर स्थित केंद्रीय जेल के अधीक्षक ने बताया कि जबलपुर में कराई गई जांच में 25 वर्षीय आरोपी जावेद में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. हमें 11 अप्रैल को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, हमने अपने जेल में बंद उसके पिता को तुरंत एक अस्पताल में भर्ती कराते हुए उसकी जांच कराई थी.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page