BJP ने शुरू की फ्लोर टेस्ट की तैयारी, रात 9 बजे बुलाई विधायकों की बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

मुंबई (nainilive.com)- महाराष्ट्र में चल रही उथल पुथल के बीच ही सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार को आए आदेश से सूबे में सियासी भूचाल और बढ़ता दिख रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम 5 बजे तक विधायकों की शपथ और उसके बाद फ्लोर टेस्ट करवाने के आदेश दिए हैं. अब ऐसे में बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. फैसला आते ही पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की गई.

इस बैठक में डिप्टी सीएम अजित पवार भी पहुंचे. इसके बाद अब बीजेपी के सभी विधायकों को मुंबई तलब कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अब सभी विधायकों के साथ रात 9 बजे वानखेडे स्टेडियम के गरवारे क्लब में महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में अजित पवार के भी पहुंचने की संभावना है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राव साहब दानवे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते हैं. कोर्ट ने हमें बहुमत साबित करने के लिए कहा है और हम बिना किसी अड़चन के बहुमत साबित कर देंगे. दानवे ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक हुई जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी विधायकों की 9 बजे बैठक बुलाई जाए.

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आने के तुरंत बाद देवेंद्र फडणवीस के निवास पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अजित पवार भी होटल से निकल कर सीधे पहुंचे. बताया जा रहा है अजित पवार सुबह से ट्राइडेंट होटल में ही नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे थे.

इस दौरान इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए आशीष शेलार, रावसाहब दानवे, गिरीश महाजन, भूपेंद्र यादव और अन्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि कोर कमेटी की इस बैठक में कल फ्लोर टेस्ट संबंधी जरूरी निर्णय लिए जा सकते हैं.

एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलदास बादल अजित पवार से मिलने के लिए ट्राइडेंट होटल पहुंचे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो यहां पर क्यों आए हैं तो उन्होंने कहा कि अजित पवार ने मिलने के लिए बुलाया था, बस इसीलिए आया हूं. गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव भी ट्राइडेंट होटल पहुंचे थे और अजित पवार के साथ लंबी बैठक की थी.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page