बीजेपी और कांग्रेस मां गंगा के नाम पर सिर्फ सियासत करना जानते हैं – आप प्रवक्ता प्रदीप दुम्का

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने मजदूरों को लेकर राज्य सरकार या साधा निशाना

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने मजदूरों को लेकर राज्य सरकार या साधा निशाना

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- हर की पैड़ी पर बहने वाली मां गंगा की अविकल धारा को नहर का आस्तित्व देने वाले हरीश रावत सरकार के 2016 में किए गए फैसले के इतने समय बीत जाने के बाद भी मां गंगा के अस्तित्व को लेकर ना हरीश रावत सरकार संवेदनशील थे और ना ही गंगा को लेकर चुनावी मुद्दा बनाने वाले बीजेपी को इस बात से कोई सरोकार रहा।


आम आदमी पार्टी दोनों ही पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस से सवाल करती है कि जिस मां गंगा को लेकर सियासत ये पार्टियां करती रही वहीं आज इतना समय बीत जाने के बाद चुप क्यूं है ।
3 साल से लंबित हर की पैड़ी में बहने वाली मां गंगा की धारा आज भी बतौर स्केप चैनल बह रही है जबकि आस्था के नाम पर यहां लाखो श्रद्धालु स्नान करते हैं,मां गंगा की पूजा करते हैं। बीजेपी कांग्रेस के मां गंगा के मूल स्वरूप के प्रति उदासीन नजरिए को देखते हुए अब एक बार फिर ये मुद्ददा गरमा गया है। जहां एक तरफ युवा पुरोहित इस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गए है। वहीं आम आदमी पार्टी भी, मां गंगा के अस्तित्व, आस्था को लेकर मुखर हो गई है और दोनों सरकारों के मां गंगा के प्रति उदासीन रवैए से खफा होकर करोड़ों लोगों की आस्था और आने वाले कुंभ के चलते सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही

आप प्रवक्ता प्रदीप दुम्का का कहना है, बीजेपी और कांग्रेस मां गंगा के नाम पर सिर्फ सियासत करना जानते हैं लेकिन उनके आस्तित्व और मर्यादा को लेकर एक कदम बढ़ाने से कतराते हैं तभी तो 2016 से हर की पैड़ी पर बहने वाली मां गंगा की अविकल धारा आज भी कागजों में नहर के स्वरूप में बह रही है । जबकि इसके इतिहास को देखा जाए तो इसी अविकल धारा को मां गंगा का अस्तित्व देने के लिए कई प्रयास किए गए तब जाकर मां गंगा का अस्तित्व हर की पैड़ी में बहने वाली धारा को मिला। 104 साल पहले अंग्रेजों ने जब गंगा नहर का निर्माण शुरू किया तब महामना मदन मोहन मालवीय ने हर की पैड़ी को नहर में तब्दील कर रही अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की। तब जाकर हर की पैड़ी पर बह रही इस अविकल धारा को मां गंगा का दर्जा मिला था।

श्री दुम्का ने ये भी कहा कि हरीश रावत सरकार ने एनजीटी और कोर्ट के आदेशों के बाद, गंगा के दायरे के नजदीक निर्माण को लेकर को फैसला दिया था तब तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने इसे नहर का दर्जा देकर इसके आस्तित्व से खिलवाड़ किया। उसके बाद बीजेपी ने सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार के शासनादेश को निरस्त करने की बात कही लेकिन पिछले साढे 3 सालों में हरीश रावत सरकार के उस फैसले को बदलने के लिए उनकी नियत और नियति 1 इंच फैसले की भी नहीं दिखाई दी। हालांकि हर की पेडी की जो गंगा सभा है या उससे जुड़े तमाम जो संगठन है वह सिर्फ सरकार के आश्वासनों के भरोसे ही बैठे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

कुम्भ आयोजन पर बोलते हुये केंद्रीय प्रभारी जीतेन्द्र फुलारा ने कहा कि कुंभ होना है ऐसे में सवाल उठता है क्या करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक मां गंगा में स्नान करने वाले क्या काग़ज़ में नहर स्वरूप नदी में स्नान करेंगे।अब हर की पैड़ी पर कुंभ स्नान की तैयारी में जुड़े संत भी स्केप चैनल का नाम बदलने के लिए सरकार पर कोई दबाव नहीं बना पा रहे हैं खुद सरकार के मंत्री और वहां से विधायक जो शहरी विकास मंत्री हैं उनकी नियत पर ही सवाल उठे खड़े होते हैं।


उन्होंने ये भी कहा कि मां गंगा ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी, जिन्होंने मां गंगा के अस्तित्व पर सवाल खड़ा किया और उसको एक नहर का दर्जा दिया । जबकि इस को मां का दर्जा देने के पीछे का इतिहास बहुत पुराना है ,आप किसी भी सूरत में मां गंगा के अस्तित्व पर सवाल नहीं उठने देगी,यही नहीं आप सरकार से मांग करती जल्द से जल्द, बिना देर किए मां गंगा को हर की पैड़ी पर बहने वाली धारा को मां गंगा का अस्तित्व मिले ना कि नहर का इसके लिए आम आदमी पार्टी किसी भी स्तर पर जाकर धरना -प्रदर्शन आंदोलन तमाम चीजें करेगी जो मां गंगा के अस्तित्व को पुनः स्थापित करने में मददगार साबित होगा। वहीं इसके अलावा आम आदमी पार्टी, मां गंगा ,और उससे जुड़ी आस्था,विश्वास के साथ बार बार किसी ना किसी रूप में,होने वाले खिलवाड़ पर जनमत सर्वे कराने जा रही है जिसमें जनता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ,मां गंगा की आस्था और विश्वास को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। आप मां गंगा की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा


वहीं आप प्रवक्ता श्री दुम्का ने बीजेपी कांग्रेस की मंशाओं पर सवाल उठाते हुए कहा,कांग्रेस सरकार ने चार साल पहले जो पाप किया था, उसी पाप को भाजपा की मौजूदा सरकार आगे बढ़ाने में लगी हुई है। कई बार राज्य के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक इस काले कानून को रद्द करने का भरोसा दे चुके हैं। पर इसको लेकर वो कोई निर्णय अब तक नहीं ले पाएं हैं। जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा एक जबरदस्त आंदोलन चलाया जाएगा।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page