बीजेपी नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat ) की हार्ट अटैक से मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

दिल्ली ( nainilive.com )- भारतीय जनता पार्टी की नेत्री और बिग बॉस फेम व टिक-टॉक स्टार सोनाली फौगाट Sonali Phogat का असामयिक निधन हो गया है. उनका निधन सोमवार रात को गोवा में हुआ है. इस समाचार के आने के बाद से उनके करोड़ों फैंस में शोक की लहर दौड़ गयी है. सूत्रों से मिली प्रारंभिक सूचना के आधार पर उनका निधन हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी फोगाट Sonali Phogat की मौत को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. सोनाली फोगाट भारत में बंद हो चुके टिकटॉक एप पर काफी लोकप्रिय हुई थीं.

सोनाली फोगाट Sonali Phogat ने पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट पर कुलदीप विश्नोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी थीं. उन्होंने यह भी दावा किया था कि वह आगामी आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. कुछ दिन पहले उन्होंने कुलदीप विश्नोई से मुलाकात भी की थी.

यह भी पढ़ें 👉  Rudrapryag : श्री केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सफलतापूर्वक संचालित कराने के लिए डीएम सौरभ गहरवार है निरंतर प्रयासरत

जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट Sonali Phogat का पहले से ही 22 से 25 अगस्त तक गोवा घूमने का प्लान था. ऐसे में वह गोवा गई हुई थीं. सोनाली फोगाट के निजी सचिव सुधीर सांगवान और उनकी टीम का एक अन्य व्यक्ति भी गोवा में उनके साथ मौजूद था. सोनाली फोगाट की मौत की खबर के बाद उनके परिवारवाले हरियाणा के हिसार जिले के भूथन गांव से गोवा रवाना हो गए हैं. बता दें कि 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट Sonali Phogat भी हरियाणा के फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे.

यह भी पढ़ें 👉  मनुष्य जब अपने पुराने घर को नया लुक देता है तो देवी देवताओं के मंदिर क्यों न दिव्य और भव्य बनें- तीरथ सिंह रावत
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page