भाजपा विधायक कांग्रेस के कार्यो को अपना बता रहे है:सरिता आर्य

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल पर्यटन स्थल है, यहां कि इकोनॉमी पर्यटकों पर व शहरवासियों पर व आस पास के गांव वालों पर निर्भर है. नैनीताल दो साल से रेत के कटृॊं पर टिकी है. मालरोड पर सरकार कोई ध्यान नहीं दें रही है. नैनीताल में जितनी भी सड़कें व मार्ग बने हैं, सब कांग्रेस की सरकार ने बनाए हैं। चाहे बलियानाला हो, चाहे नैनीताल की सड़कें हो, चाहे नैनीताल के नाले हो, मालरोड़ सारा पैसा कोंग्रेस की सरकार में आया. सारे कार्य कांग्रेस की सरकार में हुए है। यह कहना है नैनीताल की पूर्व विधायक सरिता आर्य का.

उन्होंने कहा वर्तमान विधायक कांग्रेस के कराए हुए कार्यों को अपना बता रहे हैं। मालरोड व नैनीताल की सड़कें के लिए, आवाज उठाई माननीय नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रर्दशन किया कि भू-वैज्ञानिकों से सलाह लेकर लोकनिर्माण विभाग कार्ययोजना तैयार करके तब मालरोड का कार्य करें सरकार व स्थानीय विधायक कोई ध्यान नहीं दे रहें हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

उन्होंने कहा कि विधायक का एक ही काम है। पिछले सरकार के समय में स्वीकृत कामों को अपना बताना बस यही काम हो रहा है। नैनीताल पर्यटन स्थल है। सरकार मालरोड के लिए तुंरत पैसा रिलीज करें जिससे कोई बड़ी अनहोनी होने से पहले ही जीर्णोद्धार का कार्य हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page