किसानों के समर्थन में आगे आए बीजेपी के ये सांसद, बोलें, सरकार समझे किसानों का दर्द
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से किसानों के समर्थन का बिगुल फूंक दिया है। वरुण गांधी ने यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होनें किसानों को बड़ी राहत देने की अपील की है। जिसमें उन्होनें गन्ने की कीमतें 400 रूपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाने की मांग की है। गेहूं और धान पर 200 रुपये प्रति क्विंटल बोनस, पीएम किसान निधि राशि को दोगुना करने और डीजल पर 20 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी का सुझाव भी दिया है।
आपको बात दे कि बीजेपी सांसद का कहना था कि, केंद्र सरकार को किसानों का दर्द समझना चाहिए. सत्तारुढ़ पार्टी के सांसद होने के बावजूद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए वरुण गांधी ने किसान महापंचायत का बचाव किया था. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने केंद्र सरकार को किसानों के साथ फिर से बातचीत करने का सुझाव दिया था.