हल्द्वानी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक, कांग्रेस और आप को लेकर दिया ये बड़ा बयान
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के बीच मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक हल्द्वानी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे। इसके बाद आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है। बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं। 70 विधानसभाओं में प्रभारी बनाए जा चुके हैं। मोर्चों की बैठकों का दौर जारी है।
एक सवाल के जवाब में कौशिक ने कहा कि विपक्षी पार्टी के रूप में कांग्रेस नेतृत्व की लड़ाई लड़ रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के युवाओं को रोजगार देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पहले आप दिल्ली के लोगों को रोजगार मुहैय्या कराए, वहां के लोग आज भी सुविधाओं का राह तक रह रहे हैं।
मदन कौशिक ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैय्या कराने के लिए स्थानीय स्तर पर पांच करोड़ का कार्यों का आवंटन किया जाएगा। महिला स्वयं सहायता समूहों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर पांच लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य के प्रमुख मंदिरों और धामों में भी महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए प्रसाद को बिक्री के लिए रखा जा रहा है। भाजपा संगठन में महिलाओं को 30% आरक्षण दिया है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.