बरौनी रिफाइनरी में अचानक हुआ ‘ब्लास्ट’, 17 कर्मी घायल, देखें खबर

Share this! (ख़बर साझा करें)

Bihar न्यूज डेस्क (nainilive.com)- बिहार के बेगूसराय की बरौनी रिफाइनरी यूनिट एवीयू के फर्नेश में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में तकरीबन 17 कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने से प्‍लांट में शटडाउन था। जबकि दो दिन पूर्व ही इसे फिर से चालू करने के लिए काम शुरू किया गया। लेकिन अचानक तकनीकी खराबी के चलते ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में कर्मी आ गए।

आपको बता दे कि घटना की जानकारी लगते ही अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इसी दौरान किसी ने सोशल मीडिया पर मजदूरों की मौत की झूठी खबर उड़ा दी। जिसके चलते दर्जनों की संख्या में मजदूरों के परिजनों आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए रिफाइनरी गेट पर पहुंच गए।

बता दे कि दूसरी ओर इस मामले में रिफाइनरी प्रबंधन, सदर डीएसपी और एसडीओ का कहना है कि किसी भी मजदूर की मौत नहीं हुई है। सभी सुरक्षित है। जिनका इलाज कराया जा रहा है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page