‘हौसलों की उड़ान’ में नेत्रहीन मेधावी विद्यार्थियों और अध्यापकों का होगा सम्मान

Share this! (ख़बर साझा करें)

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा हरिद्वार में किया जायेगा आयोजन

हरिद्वार ( nainilive.com )- उत्तराखंड के मीडिया कर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा आयोजित किये जाने वाला हौसलों की उड़ान कार्यक्रम शुक्रवार 12 मई को हरिद्वार में आयोजित किया जायेगा.

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट के मार्गदर्शन एवं जनपद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों हरपाल सिंह, धनसिंह बिष्ट, शशि शर्मा तथा सुनील शर्मा के सानिध्य एवं जनपद इकाई के संयोजन में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10 तक के नेत्रहीन मेधावी विद्यार्थियों और अध्यापकों को सम्मानित किया जायेगा.

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

इस संबध में यहाँ हुई तैयारी समिति की बैठक में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं कार्य.महासचिव सुदेश आर्या ने बताया कि शुक्रवार 12 मई को अजर धाम, भूपतवाला, सप्त सरोवर के सभागार में प्रातः 10.30 बजे से कार्यक्रम आरंभ होगा. जिसमें वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में Ist, IInd, IIIrd स्थान प्राप्त करने वाले नेत्रहीन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही उनको पढ़ाने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया जायेगा.

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में. प्रमोद कुमार पाल, सुदेश आर्या, शशि शर्मा, सुनील शर्मा, विनोद चौहान, मुकेश कुमार सूर्या, भगवती प्रसाद गोयल, सूर्या सिंह राणा, गणेश भट्ट संजु पुरोहित, बालकृष्ण शर्मा आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page