उत्तराखंड : विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटें गयी कांग्रेस की झोली में

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड में विधान सभा उपचुनाव में कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत हासिल कर ली है. लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद आये उत्तराखंड विधान सभा उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश की हरिद्वार जिले की मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज कराई है। मंगलौर सीट पर आज सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बना ली थी।

कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। काजी निजामुद्दीन को 32710 वोट मिले जबकि सत्ताधारी बीजेपी के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 31261 मत मिले। इसके साथ ही तीसरे स्थान पर रही बसपा के मोंटी को 19552 वोट पर संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत

बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के लखपत बुटोला ने 5095 वोटों से जीत दर्ज़ की। लखपत बुटोला को 27696 वोट मिले। वही बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 22601वोट मिले। बद्रीनाथ से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नवल खाली को 1786 वोट मिले। बदरीनाथ विधानसभा पहले भी कांग्रेस की सीट रही थी , लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के विधायक रहे राजेंद्र भंडारी ने दल बदलते हुए इस्तीफा दे दिया और भाजपा ज्वाइन कर ली थी। लोगों का अनुमान लग रहा था की भंडारीइस चुनाव में भाजपा के बैनर तले बड़ी जीत हासिल करेंगे ,लेकिन जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दल बदलुओं को स्पष्ट संकेत भी इस चुनाव में दे दिया है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page