GST वसूली में उछाल : जून में 1.61 लाख करोड़ से अधिक राजस्व, सालाना 12 फीसद की ग्रोथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com) –  वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी की शुरुआत के बाद राजस्व लगातार बढ़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, चौथी बार सकल जीएसटी संग्रह 1.6 लाख करोड़ के पार पहुंच गया. लगातार 16 महीनों तक 1.4 लाख करोड़ जीएसटी राजस्व आया है. वित्त मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी की शुरुआत के बाद से 7वीं बार 1.5 लाख करोड़ सकल राजस्व आया है. वित्त वर्ष 2021-22 के बारे में सरकार ने कहा, पहली तिमाही में औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह 1.10 लाख करोड़ रहा

अगले फाइनेंशियल ईयर यानी 2022-23 में महीने में एवरेज ग्रॉस जीएसटी 1.51 लाख करोड़ है रहा. वित्त वर्ष 2023-24 में यही औसत बढ़कर 1.69 लाख करोड़ तक पहुंच गया. जून, 2023 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,61,497 करोड़ रुपए रहा, जिसमें से केंद्र सरकार का अंश यानी सीजीएसटी 31,013 करोड़ रुपए रहा.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

राज्यों की जीएसटी के बारे में वित्त मंत्रालय ने बताया कि एसजीएसटी 38,292 करोड़ रुपए रहा. एकीकृत माल और सेवा टैक्स यानी आईजीएसटी है 80,292 करोड़ रुपये रहा. इसमें माल के आयात पर एकत्र 39,035 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. वित्त मंत्रालय के अनुसार, उपकर 11,900 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्र 1,028 करोड़ रुपये सहित रहा. केंद्र सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 36,224 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 30269 करोड़ रुपए का निपटान किया.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

नियमित निपटान के बाद जून 2023 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 67,237 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 68,561 करोड़ रुपए रहा.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page