ब्रेकिंग : 128 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 लोग कोरोना पोजेटिव

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- शहर में बुधवार को रैपिड टेस्ट में चार लोगों के पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में पुलिस लाइन के चार और पुलिस कर्मियों की रैपिड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जबकि दो स्थानीय निवासी एक महिला व एक किशोरी है। सभी को कोविड केयर सेंटर बारापत्थर स्थित रियो ग्रैंड में भेज दिया गया है।

बुधवार को बीडी पाण्डे अस्पताल कर फ्लू क्लीनिक में बुखार के मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिसमें एक पुलिस लाइन का बार्बर भी शामिल था। जिसके बाद बार्बर और उसके संपर्क में आये 18 पुलिसकर्मियों का रैपिड टेस्ट किया गया। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। वही गुरुवार को भी पुलिसकर्मी परीक्षण के लिए बीडी पाण्डे अस्पताल पहुँचे थे जिनमें से चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पोजेटिव आयी है।

यह भी पढ़ें 👉  Accident : नैनीताल कालाढूंगी रोड प्रिया बैंड के पास हुआ टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त

अस्प्ताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि गुरुवार को 128 लोगो का टेस्ट किया गया है।जिसमे से 6 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को कोविड केयर सेंटर बारापत्थर स्थित रियो ग्रैंड में भेज दिया गया है। बाकी लोगो का शुक्रवार को जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जन मिलन समारोह में बॉबी पवार ने मुलाकात की भीमताल वासियों के साथ

इस दौरान मेडिकल टीम में डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. ममता पांगती, डॉ.प्रियांशु, रेखा, देवकी, ऋतु, रजत आदि मौजूद थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page