Breaking : एसएसपी नैनीताल के किये उपनिरीक्षकों के तबादले

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री पंकज भट्ट द्वारा आज नैनीताल जिले में तैनात उपनिरीक्षकों के तबादले किये गए हैं। जिन एसआई के तबादले किये गए हैं , वह निम्नलिखित उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थान पर किए गए हैं:-

1- उ0नि0 श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल से व0उ0नि0 द्वितीय थाना लालकुऑ
2- उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल
3- उ0नि0 श्री अनीस अहमद व0उ0नि0 थाना रामनगर से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव
4- उ0नि0 श्री महेश चन्द्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर से व0उ0नि0 द्वितीय थाना रामनगर
5- उ0नि0 श्री कमित जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
6- उ0नि0 श्री सुनील गोस्वामी थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़
7- उ0नि0 श्री गगनदीप सिंह प्रभारी चौकी गर्जिया से थाना कालाढूॅगी
8- उ0नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया
9- म0उ0नि0 कुमकुम धानिक थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव
10- उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से एफएफयू हल्द्वानी
11- उ0नि0 श्री सुशील चन्द्र जोशी पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी राजपुरा
12- उ0नि0 श्री हरी राम प्रभारी चौकी मेडिकल से थाना बेतालघाट
13- उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर से प्रभारी चौकी मेडिकल
14- अ0उ0नि0 त्रिभुवन सिंह थाना लालकुऑ से प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर
15- म0उ0नि0 बबीता थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा
16- उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर से प्रभारी चौकी मंगोली
17- म0उ0नि0 गुरविन्दर कौर प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से थाना मुखानी
18- उ0नि0 श्री गौरव जोशी थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता (लालकुऑ)
19- म0उ0नि0 सिमरन थाना चोरगलिया से थाना भीमताल
20- उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी हीरानगर
21- उ0नि0 श्री दीपक बिष्ट पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ढैला
(रामनगर)
22- म0उ0नि0 बबीता मेहरा थाना मुखानी से थाना तल्लीताल
23- म0उ0नि0 सुरभि राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया
24- उ0नि0 श्री मौ0 युनुस एफएफयू से व0उ0नि0 प्रथम, थाना रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के रामनगर में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, जीते 11 पदक व बेस्ट फाइटर ऑफ द टूर्नामेंट
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page