ब्रेकिंग : उत्तराखंड में हुई चुनावों की घोषणा , 14 फरवरी को होंगे चुनाव , आचार संहिता लागू

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- भारत निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में होने जा रहे चुनावों की तिथि घोषित कर दी हैं। सभी राज्यों में 7 फेज में चुनाव होंगे। उत्तराखंड में 2nd फेज में 14 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव। उत्तरप्रदेश में -7 फेज में होंगे चुनाव। उत्तराखंड में 14 फरवरी को होंगे चुनाव। गोवा में 14 फरवरी , पंजाब में 14 फरवरी, मणिपुर में 27 फरवरी एवं 3 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। 10 मार्च को काउंटिंग होकर परिरान सामने आएंगे।

यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई है, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी है। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर निर्वाचन विभाग की तैयारियां पूरी हैं, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी में चुनाव होंगे, और पांच राज्यों के साथ उत्तराखंड के चुनाव परिणाम मार्च को आएंगे, जिसको लेकर निर्वाचन विभाग सारी तैयारी कर ली है। कोविड-19 के बीच में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही

दिल्ली के विज्ञान भवन मैं मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए साफ तौर पर कहा कि 4 राज्यो की मार्च में सरकार का कार्यकाल पूरा होना है वही 1 का मई में होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

कोरोना के हालातों को देखते हुए आयोग ने साफ तौर पर कहा कि इस बार हम तमाम ऐसे प्रयोग करेंगे जिससे सही तरीके से चुनाव हो सके उन्होंने माना चुनाव वो भी कोरोना में सुरक्षित कराना चुनौतीपूर्ण है लेकिन कोरोनावायरस क्षेत्र चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है 18.35 करोड़ वोटर इस बार वोट देंगे , 8.55 करोड़ से ज्यादा महिलाए वोट देंगी।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page