ब्रेकिंग : नैनीताल में हुआ भूस्खलन Landslide , मकान हुआ ख़ाक -देखें वीडियो
नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में अभी अभी एक दो मंजिला मकान भूस्खलन की चपेट में आकर ख़ाक हो गया। मल्लीताल के बीडी पांडेय चिकित्सालय की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए क्षेत्र में 3 जेसीबी मशीनों को लगाया गया था। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए वाइब्रेटर मशीनों का भी उपयोग हो रहा था , जिसके चलते क्षेत्र के ऊपर कई स्थानों और मकानों में दरारें उत्पन्न हो गयी। आज प्रातः भी इसी मकान के नीचे जमीन में भूस्खलन हुआ था , जिसके बाद प्रशासन ने ऊपर मकानों को खाली करवा दिया था।
भवन स्वामी निश्चय कुमार सीएमओ कार्यालय नैनीताल में कार्यरत हैं और बीते साल ही उन्होंने इस मकान में गृह प्रवेश किया था। आज हुए भूस्खलन के बाद प्रशासन द्वारा क्षेत्र के अन्य मकानों को भी सुरक्षा के मद्देनज़र खाली कराया जा रहा है , वहीँ इस मंजर को देख लोगो को डर सताने लगा है. नैनीताल का चार्टन लॉज का इलाका बहुत ही भूगर्भीय दृष्टि से भी संवेदन शील इलाका है और आज हुए इस भूस्खलन ने लगभग 100 वर्षों पूर्व हुए भूस्खन की याद ताज़ा कर लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं।
नैनीताल के लिए यह भूस्खलन सच में एक चिंता का विषय है। नगर के लगभग हर क्षेत्र चाहे राजभवन रोड, डीएसबी हॉस्टल , बिरला रोड , माल रोड , पंगूट रोड सहित हरिनगर का बलियानाला वाला इलाका भूस्खलन की चपेट में हैं और संवेदनशील बने हुए हैं. कई प्रसिद्ध भूविज्ञानियों ने भी नैनीताल में मकानों के बढ़ते दबाव को इसका सीधा कारण बताया है लेकिन बावजूद इसके नगर में नए भारी भरकम निर्माण बदस्तूर जारी हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.