ब्रेकिंग न्यूज़ – अरुणाचल के तवांग इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – अरुणचाल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस हादसे में सेना के जवानों के शहीद होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक इस बार में सेना की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले इस साल 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई थी। तब सेना के अधिकारियों ने बताया था कि तवांग के निकट अग्रिम क्षेत्रों में उड़ान भरने वाला चीता हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान के दौरान सुबह करीब 10:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया। गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे वाली जगह सड़क मार्ग से दूर है। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है। डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश एक अपर सियांग जिले के तूतिंग इलाके में सुबह करीब 10.40 बजे हादसे का शिकार हुई। अपर सियांग जिले के एसपी जुम्मर बसर ने बताया कि दुर्घटना स्थल सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है। वहां एक रेस्क्यू टीम भेजी गई है। अन्य सभी विवरणों की प्रतीक्षा की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page