ब्रेकिंग न्यूज़ – सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, 6 दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित
न्यूज़ डेस्क, नैनीताल (nainilive.com) – कोरोना पॉजिटिव सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने कहा, ‘आपकी इच्छाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। डॉक्टरों की सलाह पर मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है, ताकि पूरी सावधानी बरती जा सके। उम्मीद है कि मैं कुछ दिनों में घर आ जाऊंगा। ध्यान रखें और सभी सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें : गलत प्रश्न पत्र बटने से हुई परीक्षा रद्द
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने की लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील
यह भी पढ़ें :कुमाऊँ विश्विद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोधार्थी छात्राओं को मिली बड़ी उपलब्धि
इस पोस्ट में सचिन ने भारत की विश्व कप जीत को भी याद किया, जो 10 साल पहले इसी दिन हुई थी। तेंदुलकर विश्वकप विजेता टीम में शामिल थे। उन्होंने लिखा, ‘सभी भारतीयों और मेरे साथियों को हमारी विश्व कप जीत की 10वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं।’ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी सचिन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें :नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपए हड़पने वाले अभियुक्त को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : नैनीताल आने के लिए जिला प्रशासन ने किया अनिवार्य यह नियम , जरूर पढ़ें यह खबर
यह भी पढ़ें : नैनीताल में पुनः फायर कर्मचारियों की सूझबूझ से रिहायशी क्षेत्र में टला बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें : नैनीताल के पर्यटन पर दिखने लगा है कोविड का असर
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘जब सचिन 16 साल के थे, तब भी उन्होंने दुनिया के बेस्ट बॉलर का डटकर सामना किया था। इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि आप कोविड-19 को भी सिक्स मारेंगे। जल्दी ठीक हो जाएं मास्टर। मुझे अच्छा लगेगा अगर आप वर्ल्ड कप जीत की 10वीं वर्षगांठ कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मनाएंगे। मुझे एक तस्वीर जरूर भेजिएगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.