नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपए हड़पने वाले अभियुक्त को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- हल्द्वानी में नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रूपये हड़पने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है। बीते 23 फरवरी 2021 को शिकायतकर्ता/पीड़ित दीपक कुमार पाण्डेय द्वारा नामजद तहरीर दी गई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सरकारी नौकरी लगाने के नाम का झांसा देकर उससे लगभग 7 लाख रुपए की रकम हड़प ली गई तथा उपरोक्त हड़पी गई रकम वापस नहीं कर रहे हैं। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में Fir no-60/21, धारा 420 IPC पंजीकृत किया गया।
मुकदमें की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक निर्मल लटवाल द्वारा उपरोक्त जालसाजी से संबंधित समस्त तथ्यों की गहनता के साथ जांच की गई जिसमें गवाहों के बयान एवं इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को भी शामिल किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए मुख्य आरोपी अमित मिश्रा, पुत्र पुरन चन्द्र मिश्रा, निवासी F-8 जज फार्म थाना मुखानी को क्रियाशाला तिराहे मुखानी से गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
यह भी पढ़ें : पहली बार कुमाऊं के वैज्ञानिक को मिली देश के अहम संस्थान की कमान
यह भी पढ़ें : जिला बार मे आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, पहले दिन कुल नौ फॉर्म बिके
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – नैनीताल अब हर चेक पॉइंट पर कोरोना जाँच
यह भी पढ़ें : कुम्भ के पत्रकारों का किया गया कोविड वैक्सीनैशन
यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में कुलपति को सौंपा ज्ञापन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.