ब्रेकिंग : नौकुचियाताल में अभी अभी खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल जिले के नौकुचियाताल क्षेत्र में खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया । तेंदुए के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है , जिसे परिजन इलाज के लिए चिकित्सालय ले गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नौकुचियाताल क्षेत्र के अंतर्गत चनोती ग्राम निवासी किसान कांति बल्लभ पलडिया ( 45 वर्ष लगभग ) रोज की भांति अपने खेतों पर लगाई मटर की फसल की देखरेख कर रहे थे । तभी सायं 5बजे के लगभग अचानक वहां पर घात लगाए तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में ग्रामीण किसान कांति बल्लभ पलडिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । उनके हाथ , कान आदि शरीर के भागों में हमले से जख्म आए हैं । परिजन उन्हें उपचार के लिए तुरंत भीमताल चिकित्सालय ले गए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  14 वर्ष पुरानी लम्बित समस्या का आयुक्त IAS Deepak Rawat ने एक दिन में कराया समाधान

वहीं क्षेत्रनिवासी ऋतिक सहित अन्य ग्रामवासियों ने प्रशासन एवम वन विभाग से तुरंत पिंजरा लगा उक्त तेंदुए को पकड़ने की अपील की है ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जनपद के सभी मदिरा फुटकर अनुज्ञापी निर्धारित अंकित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करें- जिला आबकारी अधिकारी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page