ब्रेकिंग :- केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के कैंप कार्यालय में घुसे चोर खंगाला सामान

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कैंप कार्यालय में घुसे चोर खंगाला सामान

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कैंप कार्यालय में घुसे चोर खंगाला सामान

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क हरिद्वार (nainilive.com) – चोरों द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के हरिद्वार में नंद विहार कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में चोरी की नाकाम कोशिश की गई। ताला तोड़कर अंदर घुसेे चोरों ने कार्यालय खंगाल डाला और एसी को भी उतारकर खोल दिया। लेकिन कोई सामान अपने साथ नहीं ले गए। केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, और चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

शुक्रवार को कैंप कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर रहने वाले भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सहगल ने जब मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। जब उन्होने अंदर देखा तो पता चला कि सारा सामान इधर-उधर पड़ा है। दो एसी खोलकर रखे हुए थे। शौचालय से लेकर रसोई की टोटियां भी खोली गई थीं। वाटर प्यूरीफायर को भी खोलने की कोशिश की गई, लेकिन रोचक बात यह है कि चोर कोई सामान नहीं ले गए। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने जब केंद्रीय मंत्री के कार्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक भी सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। पुलिस कॉलोनी में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ताकि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page