Breaking : यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया, पुलिस ने गाड़ी पलटने के बाद भागने पर की कार्यवाही

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , कानपुर ( nainilive.com )- कानपुर में बिकरू कांड को अंजाम देने वाला कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे यूपी एसटीएफ टीम के साथ एनकाउंटर में मार दिया गया है. आपको बता दें कि विकास के मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार मोस्ट वांटेड विकास दुबे को यूपी एसटीएफ की टीम जिस गाड़ी से लेकर कानपुर आ रही थी, उसके पलटने से वह घायल हो गया था. लेकिन इसी दौरान वह एसटीएफ की टीम से हथियार छीनकर भागने लगा और एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान विकास दुबे के भी गोली लगी. इलाज के लिये विकास को कानपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी.

इससे पहले यूपी एसटीएफ की टीम विकास को उज्जैन से लेकर वापस आ रही थी कि बीच रास्ते में उनकी गाडी पलट गई. इसमे सवार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस सड़क हादसे में विकास दुबे भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जानकारी के मुताबिक विकास के सिर में गंभीर चोट लगी थी. यही नहीं इसकी जानकारी जब लखनऊ पहुंचीं तो आला अधिकारियों में हड़ंकप मच गया.

यही नहीं गाड़ी पलटने के बाद घायल अवस्था में ही विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस बीच फायरिंग में विकास दुबे को गोली लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. विकास को आनन-फानन में कानपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की है. आपको बता दें कि गाड़ी पलटने के बाद विकास हथियार लेकर भाग रहा था. उसी हथियार से एसटीएफ टीम पर उसने फायरिंग की. दोनों तरफ से 10 मिनट तक फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है, उसकी जांघ में गोली लगी है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page