नैनीताल के व्यापारियों ने कहा , साप्ताहिक बंदी मंजूर नहीं

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क नैनीताल ( nainilive.com )- कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रतीक जैन द्वारा तहसील नैनीताल में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ एक बैठक की गयी, जिसमें  एसडीएम नैनीताल प्रतीक जैन द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से साप्ताहिक बंदी पर विचार-विमर्श कर व्यापार मण्डल से साप्ताहिक बंदी किये जाने के संबंध में सुझाव भी प्राप्त किये गये। व्यापार मण्डल द्वारा फिलहाल साप्ताहिक बंदी किये जाने का विरोध किया गया। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन को बताया गया कि वर्तमान में नैनीताल नगर में अत्यधिक ठण्ड होने की वजह से बाजार एवं अन्य पर्यटन स्थल जहाँ पर पर्यटक की भीड़ होती थी ऐसे स्थलों पर वर्तमान में भीड़ अत्यधिक कम है। अत्यधिक ठण्ड की वजह से स्थानीय निवासी भी अपने-अपने घरों से बेवजह बाहर नहीं आ रहे है तथा शासन द्वारा नाईट कर्फ्यू भी पूर्व से ही लागू है जिसका सभी व्यापारियों द्वारा पूर्णतः अनुपालन भी किया जा रहा है।

उक्त के कम में प्रतीक जैन उपजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों/ व्यापारियों को कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अपनी-अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों एवं दुकान में कार्यरत स्टाफ हेतु सैनेटाईजेशन, सोशल डिस्टॅसिंग एवं मास्क का उपयोग कड़ाई से करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये कि अपने व्यापार में सम्मिलित कार्मिक / स्टाफ को कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रारम्भिक एवं द्वितीय डोज लगी हो। यदि किसी कार्मिक को स्वास्थ्य में कोविङ-19 के लक्षण आदि प्राप्त होते हैं तो संबंधित कार्मिक / स्टाफ का तत्काल कोविड-19 परीक्षण करवाये तथा कोविङ-19 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने उपरान्त ही संबंधित कार्मिक को कार्य किये जाने हेतु बुलाया जाये। उपजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा आगामी दिवसों में तहसील नैनीताल अन्तर्गत यदि कोविड-19 आंकड़ों में वृद्धि होती है तो उक्त परिस्थिति में साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों / व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी जो कि अनिवार्य भी हैं को लागू किया जायेगा के संबंध में सूचित भी किया गया, जिसका व्यापारियों द्वारा समर्थन भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page