टैक्सी ट्रेवल्स कारोबार की चिंता को लेकर कारोबारियों ने भेजी मुख्यमंत्री को गुहार
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- टैक्सी ट्रेवल्स कारोबार की चिंता को लेकर टैक्सी एवं ट्रेवल्स कारोबारियों ने टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन नैनीताल के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है। टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में मुख्य रूप से दो साल के लिए रोड टैक्स माफ करने व वाहन परमिट की समयावधि में आगे दो साल के लिए वृद्धि करने की मांग की है। इसके साथ ही टैक्सी चालकों को 5 व टैक्स मालिकों को 10 हजार रूपये मासिक सहायता राशि देने की मांग की है। टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन ने कहा है कि सरकार ने केवल एक हजार रूपये की सहायता घोषित कर टैक्सी ट्रेवल्स के व्यवसायिओं का केवल उपहास किया गया है.
यह भी पढ़ें : प्राधिकरण आने के बाद हो रहा है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार: हरीश रावत
मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि उत्तराखंड में पयर्टन क्षेत्र में टैक्सी कारोबार स्वरोजगार का अहम हिस्सा है। मार्च 2020 से हुए लॉक डाउन के बाद से यह कारोबार बुरी तरह प्रभावित है। पयर्टन की रीढ़ कहे जाने वाले इस कारोबार की हालत अत्यंत नाजुक बन गई है। टैक्सी एवं ट्रेवल्स व्यवसायिओं द्वारा बैंकों की किश्त जमा करने में असमर्थता हो रही है। इक तरफ जहाँ वर्तमान में अन्य उद्योग व कारोबार को छूट देते हुए पूर्व की तरह संचालित करने की अनुमति दे दी है वहीँ टैक्सी संचालन के लिए बनाए गए नियम पूरी तरह अव्यवहारिक साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज फिर कोरोना के 416 मामले
ज्ञापन में कहा गया है कि उप्र में व्यावसायिक वाहनों का एक साल के रोडटैक्स माफ कर दिया गया है, वहीं दिल्ली सरकार ने टैक्सी संचालकों को पांच हजार रूपया देने का घोषणा की है। गोवा में सभी पर्यटन गतिविधियों खोल दी गई हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से धरातल में आ रही परेशानियों की जानकारी लेकर कारगर कदम उठाए जाने की मांग की गई है ताकि कोवि़ड-19 के तहत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन कारोबार को पटरी में लाने का प्रयास हो सके और इससे लोगों की रोजी-रोजी का संकट दूर हो सके।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.