टैक्सी ट्रेवल्स कारोबार की चिंता को लेकर कारोबारियों ने भेजी मुख्यमंत्री को गुहार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- टैक्सी ट्रेवल्स कारोबार की चिंता को लेकर टैक्सी एवं ट्रेवल्स कारोबारियों ने टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन नैनीताल के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है। टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में मुख्य रूप से दो साल के लिए रोड टैक्स माफ करने व वाहन परमिट की समयावधि में आगे दो साल के लिए वृद्धि करने की मांग की है। इसके साथ ही टैक्सी चालकों को 5 व टैक्स मालिकों को 10 हजार रूपये मासिक सहायता राशि देने की मांग की है। टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन ने कहा है कि सरकार ने केवल एक हजार रूपये की सहायता घोषित कर टैक्सी ट्रेवल्स के व्यवसायिओं का केवल उपहास किया गया है.

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण आने के बाद हो रहा है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार: हरीश रावत

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : सड़क किनारे किया है अतिक्रमण या गाड़ी पार्क , तो पढ़ें यह खबर , डीएम नैनीताल ने किये यह आदेश

मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि उत्तराखंड में पयर्टन क्षेत्र में टैक्सी कारोबार स्वरोजगार का अहम हिस्सा है। मार्च 2020 से हुए लॉक डाउन के बाद से यह कारोबार बुरी तरह प्रभावित है। पयर्टन की रीढ़ कहे जाने वाले इस कारोबार की हालत अत्यंत नाजुक बन गई है। टैक्सी एवं ट्रेवल्स व्यवसायिओं द्वारा बैंकों की किश्त जमा करने में असमर्थता हो रही है। इक तरफ जहाँ वर्तमान में अन्य उद्योग व कारोबार को छूट देते हुए पूर्व की तरह संचालित करने की अनुमति दे दी है वहीँ टैक्सी संचालन के लिए बनाए गए नियम पूरी तरह अव्यवहारिक साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल एवम आईक्यूएसी द्वारा कुलपति एवम अभिवावक के मध्य आयोजित हुआ ऑनलाइन माध्यम से संवाद

यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज फिर कोरोना के 416 मामले

ज्ञापन में कहा गया है कि उप्र में व्यावसायिक वाहनों का एक साल के रोडटैक्स माफ कर दिया गया है, वहीं दिल्ली सरकार ने टैक्सी संचालकों को पांच हजार रूपया देने का घोषणा की है। गोवा में सभी पर्यटन गतिविधियों खोल दी गई हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से धरातल में आ रही परेशानियों की जानकारी लेकर कारगर कदम उठाए जाने की मांग की गई है ताकि कोवि़ड-19 के तहत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन कारोबार को पटरी में लाने का प्रयास हो सके और इससे लोगों की रोजी-रोजी का संकट दूर हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था नैनीताल ने किया सदभावना भोज कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : दुखद समाचार : मल्लीताल सदर क्षेत्र में नाबालिग ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page