कैबिनेट मंत्री भगत ने किया वन गुज्जरों के खत्तों का दौरा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत ने शनिवार को वन गुज्जरों के विभिन्न खत्तों का वन विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा किया। जिसमें बूढ़ाखत्ता, नहरखत्ता, राईखत्ता, कुँवागडार खत्ता, नूनियागाँज खत्तों में बैठकर लोगों से उनका हाल जाना और उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया।

खत्ते में रह रहे लोगों ने उन्हें अवगत करवाया की कई लोगों के अबतक राशन कार्ड नहीं बने हैं। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए भगत जी ने जिला खाद्य अधिकारी से वार्ता कर 3 दिन का विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही उनकी माँग पर सोलर लाइट उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

भगत जी ने बताया कि वन गुज्जरों को जानकारी के आभाव के कारण सरकारी योजनाओँ का लाभ नही मिल पा रहा था। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओ को छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सभी खत्तों में जाकर वहाँ के निवासियों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी और साथ ही सभी से वैक्सीनेशन करवाने हेतु अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, प्रभागीय वन अधिकारी अभिलाषा सिंह, नवल किशोर जोशी, मो. शरीफ, मो. ईशाख,हाजी कासीम अदकश, सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, जुगल किशोर मठपाल, तरुण जोशी, मोहन सिंह नेगी, शमशेर अली समेत समस्त विभागीय अधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page