इसे कहते है प्रोएक्टिव पुलिसिंग – मंगोली क्षेत्र से टवेरा वाहन चोरी के महज कुछ घंटो में चोरों का पीछा कर धर दबोचे 3 चोर

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- दिनांक 17 अगस्त 2022 रात्रि लगभग 03.50 बजे को श्री दिनेश चंद्र पुत्र श्री परमानंद निवासी ग्राम मंगोली नलिनी मल्लीताल जनपद नैनीताल द्वारा रात्रि गश्त चेकिंग में निकले उपनिरीक्षक श्री डी.एस. पांगती चौकी प्रभारी मंगोली कोतवाली मल्लीताल एवं आरक्षी अजय कुमार को चौकी मंगोली क्षेत्र अंतर्गत मिले और बताया कि उनकी कार संख्या UK 01 TA 0799 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर मंगोली से नैनीताल की तरफ गए हैं।

चौकी प्रभारी मंगोली द्वारा देर ना करते हुए सर्वप्रथम शिकायतकर्ता को डायल 112 में सूचना देने हेतु बताया गया साथ ही बिना अभियोग पंजीकृत दर्ज किए तत्काल अपने निजी वाहन से उन्हें अपने साथ लेकर चोरी हुए वाहन की तलाश हेतु नैनीताल की ओर निकल पड़े। जिनका पीछा करते हुए बाया रूसी बाईपास होते हुए कस्बा भवाली पहुंचे जहां से उक्त वाहन नंबर के अल्मोड़ा रोड पर जाने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मंगोली द्वारा चौकी प्रभारी खैरना को उक्त वाहन को बैरियर लगाकर रोकने हेतु बताया गया। जिस पर चौकी थाना पुलिस द्वारा चौकी बैरियर पर उक्त वाहन को रोककर पकड़ा गया तथा उक्त वाहन को चोरी कर ले जा रहे तीन युवकों अभिषेक उर्फ बिट्टू पुत्र सुनील कुमार निवासी धोबी घाट थाना तल्लीताल नैनीताल उम्र 22 वर्ष, शुभम कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी शेरवानी हिलटॉप थाना मल्लीताल नैनीताल उम्र 21 वर्ष, पवन आर्य पुत्र संजय आर्य निवासी बूचड़खाना थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। तथा वाहन स्वामी श्री दिनेश चंद की ताहिर के आधार पर कोतवाली मल्लीताल में मुकदमा FIR नंबर 40/2022 धारा – 379 आई.पी.सी. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त तीनों अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page