आप कार्यकर्ताओं पर हुये केस निंदनीय – दुम्का

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने मजदूरों को लेकर राज्य सरकार या साधा निशाना

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने मजदूरों को लेकर राज्य सरकार या साधा निशाना

Share this! (ख़बर साझा करें)

विधायक प्रकरण को दबाना चाहती है सरकार

अभिव्यक्ति की आज़ादी छीनना चाहती हैँ भाजपा

नैनीताल ( nainilive.com)- विधायक प्रकरण पर विधायक की गिरफ्तारी की व डीएनए टेस्ट कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच करने को लेकर त्रिवेंद्र सरकार द्वारा प्रदेश अध्यक्ष समेत 60 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर दिये गये.

यह भी पढ़ें : डिजिटल इंडिया के दौर में नैनीताल सोनखमारी के ग्रामीण है मूलभूत समस्याओ से वंचित, राजनेता 5 साल में एक बार पहुंचते हैं गांव


जिसकी नैनीताल ज़िला प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने कड़े शब्दों में निंदा की व साथ ही कहा कि जिस सरकार में संविधान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हों, वो हमें क्या क़ानून सिखाएंगे, जिसके विधायक पर बलात्कार जैसे संगीन आरोप लगे हों वो हमें क्या नियम -संयम सिखाएंगे, माता – बहनो की ओर बुरी नज़र रखने वाले ऐसे विधायक की गिरफ्तारी की मांग अगर आम आदमी पार्टी करती हैँ तो क्या ये अपराध है, यदि बीजेपी विधायक पाक -साफ़ हैं तो डीएनए टेस्ट कराने में संकोच कैसा? हम भाजपा सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि यदि आप कार्यकर्ताओं पर से केस वापस नहीं लिये जाते तो आम आदमी पार्टी का एक -एक कार्यकर्ता सड़क पर उतर आएगा.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में पैरवी के लिए नियुक्त किये 29 विधि अधिकारियों को


आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता को चाहे कितना ही संघर्ष करना पड़े, लेकिन आप पर लगे मुकदमे को वापस लेना पड़ेगा और जिस विधायक को गोद में बैठा रखा है उसपर मुकदमा लगे उसकी गिरफ्तारी हो.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के प्राचीन इतिहास पर बन रही सीरीज गदेरा के निर्देशक योगेश वत्स पहुंचे नैनीताल

वहीं साथ ही साथ ज़िला प्रवक्ता श्री दुम्का ने कांग्रेस नेता हरीश रावत द्वारा उत्तराखंड में जीत के बाद बिजली पानी फ्री करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये रावत पर हमला बोलते हुये कहा कि रावत जी जब उत्तराखंड में मुख्यमंत्री थे तब वे सत्ता के नशे में चूर रहे, तब उन्हें आम आदमी के लिये बिजली -पानी, चिकित्सा- स्वास्थ्य कोई मुद्दा नहीं दिखा, अब जब आम आदमी पार्टी मूलभूत सुविधाओं की बात कर रही है तो एक नकलची बंदर की तरह उछल रहे हैं, 2022 में आपकी सरकार आप जाएगी और वे उछलते ही रह जाएगें।

यह भी पढ़ें : यादों के झरोखों में नैनीताल गोल्फ की वो एक पहाड़ी

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page