ताजनगरी में तूल पकड़ रहा है जहरीली शराब का मामला, अब तक 13 मौत
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- ताजनगरी आगरा में जहरीली शराब का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। आए दिन जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौते भी हो रही है। जिसके चलते जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली में सवाल भी उठते हुए नजर आ रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक जहरीली शराब से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि शमसाबाद के महरमपुर में दो और गढ़ी जहान सिंह में एक की मौत शराब पीने के बाद हुई। बताया जा रहा है कि इस मामले में आबकारी विभाग द्वारा शराब के ठेकेदार पर अवैध शराब बेचने का केस दर्ज कर दिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
वही पुलिस की जांच में सामने आया कि जहरीली शराब की खेप रक्षाबंधन से पहले आई थी। यह कौन लेकर आया, कहां से आई इसका पता नहीं चल सका है। जिसकी पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। आपको बता दे कि इस संबंध में एसएसपी मुनिराज का कहना है कि इस पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगी हैं।