दिल्ली के नार्थ-ईस्ट जिले को छोड़कर पूरे देश में नहीं होगी सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा

ISC एवं ICSE बोर्ड की परीक्षाएं भी हुई स्थगित

ISC एवं ICSE बोर्ड की परीक्षाएं भी हुई स्थगित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com ). देश में कोरोना वायरस ( Corona Virus ) के प्रकोप चलते अनेक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ( HRD Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने ट्वीट कर जानकारी दी, कि दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले के अलावा देश में कहीं भी सीबीएसई ( CBSE) की दसवीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. 

उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी दसवीं की परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के छात्रों के लिए छूटी हुई परीक्षा आयोजित की जाएगी. ट्वीट में एमएचआरडी मंत्री ( MHRD Minister) ने कहा है कि परीक्षाओं से पहले छात्रों को तैयारी के लिए दस दिन का वक्त दिया जाएगा.

इसके पूर्व सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा था कि अभी 10वीं बोर्ड परीक्षा में केवल 1-2 परीक्षाएं शेष हैं. इसके लिए हम पहले से ली गई परीक्षा का इंटरनल एसेसमेंट करेंगे, जिसमें हम बचे हुए एग्जाम के लिए एवरेज और अन्य फॉर्मूले से रिजल्ट देंगे. इसकी परीक्षाएं नहीं होंगी.

सीबीएसई सेक्रेटरी ने कहा था कि फिलहाल कक्षा 10 वीं के लिए कोई ताजा परीक्षा आवश्यक नहीं है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मूल्यांकन का 70 प्रतिशत काम अभी भी लंबित है, क्योंकि कुछ राज्यों ने मूल्यांकन शुरू ही किया था.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page