हल्द्वानी में हुआ जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

Kala Utsav Pratiyogita हल्द्वानी ( nainilive.com ):- जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन ललित आर्य महिला इन्टर कॉलेज हल्द्वानी में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी, श्री कुॅवर सिंह रावत, प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी, नीलम बिष्ट द्वारा दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के दृश्य कला 3 डी के बालिका वर्ग में 10 व दृश्य कला बालक वर्ग में 10 प्रतियोगियांे द्वारा प्रतिभाग किया गया।


मुख्य शिक्षाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन में बदलाव व संयोजन काबिले तारीफ हैं। उन्होंने उपस्थित बालक-बालिकाओं को भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए अपने को तैयार करने को कहा व दूसरी लोक कलाओं जैसे-गढ़वाली, जौनसारी, आदि में भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम को चलाये जाने के बारे चर्चा की। श्री रावत ने कहा कि कला उत्सव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की वर्ष 2015 से एक ऐसी पहल है, जिसका उद्श्दे्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, उसे पोषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा मेें कला को बढ़़ावा देना है। शिक्षा मंत्रालय माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों मेें सौंदर््यबोध और कलात्मक अनुभवों की आवश्यकता और इसके द्वारा विद्यार्थियों मे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविधता का ज्ञान प्रदान करने को मान्यता देता रहा है। कला उत्सव का आरम्भ वर्ष 2015 मेें हुआ था। यह स्कूलों मेें कलाओं के उत्सव की वह पहल है जो प्रत्येक वर्ष आयोजित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है Footprints मेगा इवेंट


निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त शिक्षिका हेमा हर्बोला, राष्ट्रीय-अर्न्ताराष्ट्रीय स्तर के गायक प्रभाकर जोशी एवं हरीश पाण्डे, भारतेन्दु नाट्य आकादमी दीपा जोशी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप उपाध्याय द्वारा किया गया।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page