केंद्र सरकार ने दी राहत: लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में की वृद्धि

Share this! (ख़बर साझा करें)

दिल्ली (nainilive.com) – केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. रिपोर्ट के अनुसार दो साल की अवधि वाले जमा पर ब्याज दर को 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत किया गया है. इसी तरह 3 साल की अवधि वाले जमा की दर को 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.8 प्रतिशत कर दिया गया है.

गौरतलब है कि सरकार हर तीन महीने पर ब्याज दरों में बदलाव करती है. हालांकि पहले ये घोषणा रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक के बाद की जाती थी. लेकिन सरकार ने इसकी घोषणा एक दिन पहले ही कर दी है. अभी रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक चल रही है और कल पॉलिसी रेट्स में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त

इसके अलावा सरकार के निर्णय के अनुसार सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की ब्याज दर को बढ़ाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह दर 7.4 प्रतिशत होती थी. इसी तरह मंथली इनकम अकाउंट स्कीम की दर को 6.7 प्रतिशत किया गया है. पहले यह दर 6.6 प्रतिशत हुआ करती थी.

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए दरों में बढ़ोतरी की है. अभी तक सितंबर तिमाही की दरें चल रही थीं. लेकिन सरकार को बॉन्ड यील्ड से बंपर कमाई हुई है जिसे देखते हुए संभावना जताई जा रही थी कि दिसंबर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की दरें बढ़ेंगी. गुरुवार को सरकार ने 2 साल की स्कीम पर ब्याज दर 5.7 प्रतिशत की है, जबकि 3 साल की स्कीम के लिए ब्याज 5.8 प्रतिशत हो गई है.

वहीं नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह 6.8 प्रतिशत ही है. इसी तरह पब्लिक प्रोविडेंट फंड की दर भी नहीं बदली गई है और यह 7.1 प्रतिशत है. सरकार ने किसान विकास पत्र में मामूली बदलाव किया है और इसकी दर को 6.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है. हालांकि एक बड़ा फायदा ये हो रहा है कि 7 परसेंट वाले किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी 123 महीने कर दी गई है, जबकि 6.9 प्रतिशत वाले केवीपी की अवधि 124 महीने होती थी.

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page