केंद्र ने दी धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण की स्वीकृति, सीएम धामी थे इसके लिए लगातार प्रयासरत

Share this! (ख़बर साझा करें)

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया

नैनीताल ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से रामनगर स्थित धनगढ़ी पल हेतु भारत सरकार से 29 करोड़ 65 लख रुपए की धनराशि आवंटित करते हुए तकनीकी एवं वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि लंबे समय से जनता की मांग को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से रामनगर स्थित धनगढ़ी पुल के निर्माण के लिए 29 करोड़ 65 लख रुपए भारत सरकार द्वारा आवंटित किए गए हैं इसके साथ ही तकनीकी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिलाधिकारी द्वारा विभाग को शीघ्र ही पुल के टेंडर की कार्रवाई को पूरा कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस पुल के बनने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा बल्कि बरसात या आपदा की दृष्टि में भी सुरक्षित आवागमन किया जा सकेगा।

केंद्र ने रामनगर (नैनीताल) के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का इसके लिए आभार व्यक्त किया है। पुल की स्वीकृति के लिए श्री पुष्कर सिंह धामी लगातार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के संपर्क में थे। इससे क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में उत्तराखंड के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया है। इस पर कुल 29.65 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। बता दें कि धनगढ़ी नाले पर बरसात में तेज बहाव के चलते कई वाहनों के बहने की घटनाएं आम थी इससे अब यह समस्या हल हो जाएगी।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page