हिमाचल प्रदेश से पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण पूरा कर आये दल को भीमताल में दिए गए प्रमाण पत्र

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश से पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण पूरा कर आये दल को भीमताल के ईगल आई पैराग्लाइडिंग टेकऑफ स्थल पर प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

जिलाधिकारी धीराज सिंह के निर्देश पर 15 सदस्य युवाओं का दल हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग से पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण लेकर आया है। जिसको नवंबर माह में पर्यटन विभाग की देखरेख में पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण हेतु हिमाचल भेजा गया था। जिसके पश्चात जिलाधिकारी के विशेष अनुरोध पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून द्वारा 3 साहसिक खेल के पैराग्लाइडर उपलब्ध कराए गए, जो आज से साहसिक खेल अधिकारी की देखरेख में ईगल आई टेक ऑफ स्थल से प्रशिक्षण लेकर आए दल को अभ्यास कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने हल्द्वानी प्रवास के दौरान सुनी आम जनमानस की समस्याएं , दिए तत्काल अधिकारियों को निर्देश

वहीं जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि इन प्रशिक्षित युवाओं को वरिष्ठ पायलट की निगरानी में 10 घंटे की उड़ान कराई जाएगी उसके बाद इन्हें एकल पायलट की अनुज्ञा भी पर्यटन विभाग द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा इस दल को मार्च 2023 में जिलाधिकारी के निर्देश पर एडवांस पैराग्लाइडिंग कोर्स कराने का प्रयास भी किया जाएगा। इस दौरान जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी और जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षित प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्रशिक्षित प्राप्त युवाओं ने जिला अधिकारी का धन्यवाद विज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य की वन विभाग की विज्ञप्तियों में वानिकी विषय से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्राथमिकता दिए जाने, तथा महाविद्यालयों व स्कूली शिक्षा में वानिकी विषय को शामिल किये जाने की मांग को लेकर हुई बैठक

कार्यक्रम में मौजूद ईगल आई पैराग्लाइडिंग के संचालक नितिन राणा द्वारा सभी फर्म संचालकों की तरफ से क्षेत्र के युवाओं को पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण कराए जाने और साहसिक पर्यटन की दृष्टि से रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी का विशेष आभार जताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  असम केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजीव मोहन पंत ने डीएसबी परिसर में छात्रों से किया संवाद
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page