जिला न्यायालय में भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ अधिवक्ताओ के लिये चैम्बर निर्माण कार्य
जिला जज राजेन्द्र जोशी ने न्यायालय परिसर में भूमि पूजन कर अधिवक्ताओ को दी शुभकामनाये
नैनीताल ( nainilive.com )- जिला न्यायालय परिसर भूमि पूजन के साथ ही मंगलवार से चैम्बर निर्माण कार्य की शुरुवात कर दिया गया . चौथी नवरात्रि के अवसर पर जिला जज राजेन्द्र जोशी ने भूमि पूजन कर चैम्बर निर्माण की आधारशिला रख पूजन किया . न्यायालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने बताया कि दशकों से चबूतरे के ऊपर टिन शेड लगा था जो वर्तमान में पूर्णतया जीर्ण शीर्ण हो चुका है . चबूतरे व टिन शेड को तोड़कर अधिवक्ताओ के चैम्बर निर्माण किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है . वर्षों से चली आ रही अधिवक्ताओ की मांग अब पूरी होने जा रही है जिसको लेकर सभी अधिवक्ताओ में खुशी की लहर है .
फिलहाल जिला बार के अधिवक्ताओ द्वारा बार फण्ड में जमा राशि व आपसी सहयोग से निर्माण कार्य की शुरुवात करा दी गयी है ।बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल ने बताया की फिलहाल बेहद छोटी राशि से निर्माण कार्य की शुरुवात की जा रही है आगे चलकर आपसी सहयोग भी करेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह, सचिव दीपक रुवाली ,उपाध्यक्ष तरुण चंद्रा, उपसचिव उमेश कांडपाल, किरन आर्य, खेल सचिव पंकज बोरा, प्रेस सचिव शिवांशू जोशी, सांस्कृतिक सचिव राजेश त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता बहादुर पाल, हरिशंकर कंसल, सुशील शर्मा, देवेंद्र मूनगली, अरुण बिष्ट, मनीष जोशी, बलवंत सिंह थलाल, पंकज कुलौरा, अशोक मौलेखी, संजय बिष्ट, पंकज बिष्ट, भरत भट्ट, नवीन कुमार पंत, मुकेश चंद्र आर्य, संतोष, पूजा साह, हेमा साह, सरिता बिष्ट आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.