उत्तराखंड में आरएसएस संघ प्रचारकों के दायित्वों में हुआ परिवर्तन , नारायण जी बनाये गए प्रांत प्रचारक प्रमुख

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस ( RSS ) के प्रान्त प्रचारक प्रमुख के रूप में नारायण जी को दायित्व दिया है। वहीँ नैनीताल के विभाग प्रचारक नरेंद्र जी को प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख का दायित्व दिया है। वहीँ संघ ने उत्तराखंड में कई प्रचारकों के दायित्वों में भी परिवर्तन किया है.

Ad

उत्तराखंड में प्रान्त प्रचारक प्रमुख के रूप में नारायण जी को दायित्व दिया गया है . वह अभी तक पिथौरागढ़ के विभाग प्रचारक के दायित्व में थे। नैनीताल विभाग के विभाग प्रचारक नरेंद्र जी को प्रान्त सह बौद्धिक प्रमुख का दायित्व दिया गया है। वहीँ जिलों में एवं विभागों में भी कई प्रचारकों के कार्यक्षेत्रों में परिवर्तन किया गया है। देहरादून पुरोला में प्रचारक नरेश जी , हरिद्वार विभाग प्रचारक के रूप में चिरंजीव जी , हरिद्वार जिले में प्रचारक बृजमोहन जी , रूड़की में प्रचारक नरेन्द्र जी , ऋषिकेश में प्रचारक भूपेन्द्र जी , टिहरी विभाग प्रचारक के रूप में पारस जी , टिहरी में प्रचारक गौरव जी , देवप्रयाग में प्रचारक भारत जी , उत्तरकाशी में प्रचारक अजय जी , पौड़ी में प्रचारक नीरज जी ,देहरादून विभाग प्रचारक के रूप में भगवती जी , देहरादून दक्षिणी महानगर में प्रचारक जितेन्द्र जी , देहरादून उत्तरी महानगर में प्रचारक राकेश जी , देहारादून विकास नगर में प्रभात जी प्रचारक होंगे.

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

कोटद्धार में प्रचारक राहुल जी , चमोली विभाग प्रचारक के रूप में शरद जी , चमोली में प्रचारक राहुल जी , कर्णप्रयाग में प्रचारक जगदीप जी , रुद्रप्रयाग में प्रचारक सोमनाथ जी , पिथौरागढ़ विभाग प्रचारक के रूप में विकास जी , पिथौरागढ़ में प्रचारक नितिश जी , डीडीहाट में प्रचारक दीपक जी , चंम्पावत में मनोज जी , अल्मोड़ा विभाग प्रचारक के रूप में इन्द्रमोहन जी , रानीखेत में प्रचारक अमित जी , बागेश्वर में भरत जी , नैनीताल विभाग प्रचारक के रूप में राजपुष्प जी , नैनीताल में प्रचारक कमल जी , हल्द्वानी में प्रचारक कमल जी , ऊधमसिंहनगर में प्रचारक जितेन्द्र जी , काशीपुर में प्रचारक सौरभ जी और थलीसैंण में नरेश जी प्रचारक होंगे .

Ad
यह भी पढ़ें 👉  NAINITAL नगर पालिका निकाय चुनावों के लिए वार्डों में आरक्षण की अनंतिम लिस्ट हुई जारी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page