सांप का बदला: जैसलमेर में 6 दिन में 2 बार एक ही सांप ने एक ही जगह डसा, मौत बनकर पड़ा पीछे
जैसलमेर (nainilive.com) – राजस्थान के जैसलमेर जिले के फलसूंड थाना इलाके में रहने वाले 45 साल के जासब की मौत हो गई. परिवार में कोहराम मचा हुआ है क्योंकि सात सात सदस्यों के परिवार में कमाने वाला वह अकेला था. बीमारी मां, पत्नी और पांच बच्चों की हालत रो रोकर खराब हो रही है. जासब की मौत बेहद अजीब तरीके से हुई है. उसे छह दिन में ही दो बार सांप ने काट लिया. पहली बार में उसे बचा लिया गया, दूसरी बार में सांप का जहर नहीं उतारा जा सका और उसकी जान चली गई.
यहां इतने जहरीले सांप की मौत पक्की है
दरअसल, मेहरानगढ़ गांव में करमावाली की ढाणी में रहने वाले जसाब की मौत की सूचना जैसे जैसे गांव से लेकर शहर तक फैल रही है वैसे वैसे लोग हैरान होते जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि गांव पाकिस्तान बॉर्डर से सटा हुआ रेतीला इलाका है. यहां पर रेत में मिलने वाले विशेष किस्म के सांप बांडी सांप होते हैं. यह जहरीले होते हैं और दो से तीन दिन इलाज नहीं मिले तो मरीज की मौत भी संभव है.
रेतीले इलाके से निकला और एक ही जगह दो बार मारा फन
इसी सांप ने बीस जून को जसाब को काट लिया था. वह गांव में किसी काम से आया था और रेतीले इलाके से गुजर रहा था. उसके बाद परिवार ने उसे जैसलमेर के पोकरण इलाके में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के बाद उसे 24 जून को घर भेज दिया गया. 26 जून को वह गांव में ही अपने घर पर कुछ काम कर रहा था. इसी दौरान उसे उसी सांप ने फिर से काट लिया जो घर तक पहुंच गया था. सांप ने उसे ऐडी पर उसी जगह पर काटा जहां पहली बार काटा था. उसे फिर से अस्पताल में लाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे जोधपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को उसकी मौत हो गई. अब शव को दफनाया गया है. छह दिन में एक ही सांप के द्वारा दो बार काटने का मामला हैरान करने वाला है. हालांकि अब सांप को मार दिया गया है. गांव वालों का कहना है कि लगता है कि इस सांप ने अपना कोई पुराना बदला लिया है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.