विधानसभा चुनाव में जुटी कांग्रेस, बैठक आयोजित कर बनाई परिवर्तन यात्रा की रणनीति

Share this! (ख़बर साझा करें)

Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें परिवर्तन यात्रा को लेकर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा 3 सिंतबर से परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी। जबकि ये यात्रा 6 सिंतबर को बाजपुर पहुचेगी..और इस मौके पर एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। जिसके उपरांत परिवर्तन यात्रा रुद्रपुर में समाप्त होगी।

आपको बता दे कि इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने बताया कि अब प्रदेश की जनता बीजेपी पार्टी को समझ चुकी है। जनता जान चुकी है कि बीजेपी बस झूठे वादे और दावे कर सकती है। आज प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है। प्रदेश का युवा बेरोजगारी के कागार पर है। लेकिन सरकार द्वारा इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वह बस अपनी चुनावी रैलियां करने में मगन है। परंतु अब राज्य की जनता ने ठान लिया है कि वह एक बार फिर से कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से विजय बनाएगी और सत्ता में वापस लाएगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page